Acer ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप, रिसाइकल प्लास्टिक से तैयार की गई है इसकी बॉडी

12/10/2021 11:33:26 AM

गैजेट डेस्क: ताईवान की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Acer ने अपने Aspire Vero लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को लेकर दावा किया है कि इसकी बॉडी को तैयार करने में 30 फीसदी पोस्ट कंज्यूमर रिसाइकल (PCR) प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। इसके स्क्रीन के बेज़ल और कीबोर्ड को भी इसी प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इस लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन का इंटेल प्रोसेसर, 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है।

कीमत की बात की जाए तो Acer Aspire Vero की भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। लैपटॉप के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 दिया जाएगा। खास बात यह है कि Acer अपने इस लैपटॉप के साथ एक साल के एक्सिडेंटल डैमेज की भी वारंटी दे रही है। आप चाहें तो इस वारंटी को 899 रुपये देकर दो साल तक भी एक्सटेंड कर सकते हैं। लैपटॉप को वालकेनो ग्रे कलर में एसर के ऑनलाइन स्टोर, एक्सक्लूसिव स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Acer Aspire Vero की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

15.1 इंच की फुल एचडी (रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स)

प्रोसैसर

4.50GHz क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर इंटेल i5-1155G7

रैम

12 जीबी DDR4

ग्राफिक्स

इंटेल Iris Xe

स्टोरेज

512 जीबी NVMe SSD

बैटरी

65W लिथियम पॉलिमर

बैकअप

 10 घंटे के बैकअप का कंपनी ने किया दावा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static