6GB रैम से लैस Moto X4 का नया वेरियंट हुआ लांच

1/29/2018 8:05:48 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपने मोटो X4 स्मार्टफोन का नया अपग्रेटेड वेरियंट लांच कर दिया है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

स्पेसिफिकेशन

मोटो X4 में डिस्प्ले 5.2 इंच का फुल एचडी, प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630, रैम 6 जीबी, इंटरनल मैमोरी 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस और बैटरी 3000mAh की दी गई है। वहीं मोटो X4 में तेजी से फोन को चार्ज करने वाली तकनीक भी दी गई है और बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज करने पर 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

 

इसके अलावा स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें12+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static