स्नैपड्रैगन 660 SoC और 6000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है शाओमी Mi Pad 4

4/27/2018 7:53:19 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी जल्द अपना नया टैबलेट लांच करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, xda-developers को एक अननॉन Xiaomi डिवाइस की फर्मवेयर फाइल प्राप्त हुई है जिसे clover कॉडनेम दिया गया है। फर्मवेयर के आधार पर यह डिवाइस Mi Pad 4 हो सकता है।

 

फर्मवेयर फाइल में ये भी बताया गया है कि शाओमी Mi Pad 4 स्नैपड्रैगन 660 SoC और 6000mAh की बैटरी से लैस होगा। हालाँकि रिपोर्ट में अभी टैबलेट के स्क्रीन साइज़ के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। रैम और स्टोरेज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि Mi Pad 3 की तरह इस डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट की कमी देखने को मिल सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static