भारत में जल्द शुरू होने वाले हैं 5G के ट्रायल्स, इन 13 कंपनियों को मिली मंजूरी

5/7/2021 5:02:32 PM

गैजेट डैस्क: भारत में जल्द ही 5G सर्विसेस को लेकर ट्रायल शुरु होने वाले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और भारत सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5G ट्रायल्स की परमिशन दे दी है। 13 कंपनियों को कुल मिला कर परमीशन दी गई है। इनमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और MTNL आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि इनमें कोई चीनी कंपनी नहीं है क्योंकि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने साफ-साफ कहा था कि उन्होंने चीनी वेंडर्स को ट्रायल्स से दूर ही रखा है।

ट्रायल्स को लेकर जिन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अनुमति दी गई है उन्होंने एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और C-DOT के साथ साझेदारी कर रखी है, वहीं रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का ही निर्णय लिया है। रिलायंस जियो ने कहा है कि वे एक स्वदेशी 5G नेटवर्क विकसित करेंगे और ये भारत में ही डिवेल्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static