3.2 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में अब नहीं चलेगा Google Chrome

10/9/2018 10:36:16 AM

गैजेट डेस्क- अगर अाप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स है तो यह खबर अापको लिए खास है। जानकारी के मुताबिक कुछ एंड्रॉयड फोन्स में गूगल क्रोम ब्राउजर अब काम नहीं करेगा क्योंकि गूगल एंड्रॉयड के जेली बीन 4.1-4.3 में ही क्रोम का सपोर्ट बंद हो रहा है।हालांकि गूगल ने इसकी आखिरी तारीख की जानकारी नहीं दी है।  बता दें कि अभी भी पूरी दुनिया में एंड्रॉयड जेली बीन 4.1 के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 3.2 करोड़ है। 

वहीं कंपनी ने एंड्रॉयड जेली बीन को 10 जुलाई 2012 को लांच किया था। यानी Jelly Bean करीब छह साल पहले एंड्रॉइड डिवाइसिस के लिए आया था। अगर आपके पास एंड्रॉयड 4.1 ओएस वाला फोन है तो आप गूगल क्रोम की जगह यूसी ब्राउजर, ओपेरा मिनी और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर इस्तेमाल कर सकते हैं।


अापको बता दें कि गूगल अपने नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में लगातार कई बदलाव कर रहा है। गूगल ने और अभी कुछ महीने पहले ही गूगल ने एंड्रॉयड पाई 9.0 को लांच किया है जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है। 

Jeevan