भारत में लॉन्च हुई 2022 Mercedes Benz C-Class, शानदार लुक के साथ मिले जानदार फीचर्स

5/10/2022 2:17:21 PM

ऑटो डेस्क. जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई जेनरेशन C-Class (2022 Mercedes-Benz C-Class) लॉन्च कर दी है। इसे तीन वेरिएंट- सी-200, सी220डी और सी 300डी में लॉन्च किया गया है। C-Class की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये, सी 220डी के लिए 56 लाख रुपये और   सी 300डी संस्करण के लिए 61 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है। अब तक मर्सिडीज ने C- की 37,000 से अधिक इकाइयां बेची हैं। मर्सिडीज ने महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में नई सी-क्लास को असेंबल करना शुरू कर दिया है और लक्जरी सेडान के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स
नई सी-क्लास के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगा है जो पूरी तरह से डिजिटल है। इसके अलावा नई सी-क्लास में वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एडीएएस, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स मौजूद है। नई C-Class के तीनों वेरिएंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस हैं।

 

कंपनी के अनुसार, नई जेनरेशन की सी-क्लास अपने पेट्रोल वेरिएंट में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि, डीजल वेरिएंट में 23 kmpl का माइलेज मिलेगा।

इंजन

C-class C200 मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 204 hp का पावर देता है और 300Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा, C200d और C300d में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है। C200d का इंजन 200hp का पावर देता है और 440Nm का पीक टॉर्क देता है। जबकि C300d का इंजन 265hp का पावर देता है और 550Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Recommended News

Related News

static