लॉन्च हुई नई स्कोडा सुपर्ब, शुरुआती कीमत 31.99 लाख रुपये
1/16/2021 11:53:01 AM

ऑटो डैस्क: नई स्कोडा सुपर्ब को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन की कीमत 31.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और स्कोडा लॉरिन और क्लेमेंट (L&K) की कीमत 34.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। नए मॉडल को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। इसमें नया डिजाइन, अतिरिक्त फीचर्स व उपकरण शामिल हैं।
नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील
नई स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन में 3 स्पोक फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, वहीं स्कोडा लॉरिन और क्लेमेंट वरिएंट में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। वर्चुअल कॉकपिट जैसी आधुनिक सुविधाएं इसमें दी गई हैं। दोनों वेरिएंट्स में यूएसबी-सी पोर्ट सामने और नया अपडेटिड 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें बिल्ट इन नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग फैसलिटी, हैंड्स फ्री पार्क असिस्ट व 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
इसके अलावा नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
कार के इंजन में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव
इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई स्कोडा सुपर्ब में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 188 बीएचपी की पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा