KTM ने पेश की हाई परफॉरमेंस बाइक, तैयार किए जाएंगे सिर्फ 500 यूनिट
4/12/2021 2:15:38 PM

ऑटो डैस्क: केटीएम ने अपनी हाई परफॉरमेंस बाइक 1290 सुपर ड्यूक आरआर को पेश कर दिया है। इस बाइक के केवल 500 यूनिट्स ही तैयार किए जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है जिसके बाद इसका उत्पादन शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें कि 1290 सुपर ड्यूक आरआर, 1290 सुपर ड्यूक का ही एक रिवाइज्ड वर्जन है। इस बाइक में 1301 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 180 बीएचपी की पावर व 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक का कुल वजन 180 किलोग्राम है और यह अपने पुराने मॉडल से 9 किलोग्राम हल्की है।
इस बाइक को तैयार करने के लिए कार्बन फाइबर के बॉडी पैनल और एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसमें कंपनी ने सुपरलाइट लिथियम आयन बैटरी लगाई है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, सुपरमोटो ड्यूल चैनल एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस ऑपरेशन जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।