हुंडई 27 अप्रैल को पेश करेगी ब्रांड की पहली कोना एन परफोर्मेंस एसयूवी

4/18/2021 10:50:47 AM

ऑटो डैस्क: हुंडई 27 अप्रैल को अपनी नई परफोर्मेंस एसयूवी कोना एन को पेश करने वाली है। इसे कंपनी की एन लाइन अप की पहली एसयूवी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हुंडई कोना एन, कोना फेसलिफ्ट का स्पोर्टी वेरिएंट है जिसे कि कुछ नए अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है। बदलावों की बात करें तो इस कार के फ्रंट में बड़ी हनीकॉम्ब मेश ग्रिल दी गई है साथ ही बड़ा बंपर भी देखने को मिलता है। इस बड़े बंपर, डोर और बैक बंपर के नीचे लाल रंग की लाइनिंग दी गई है जोकि इसे स्पोर्टी होने का अहसास देती है।

PunjabKesari

कार में एलईडी हेडलाइट और स्लिम एलईडी डीआरएल लाइट स्ट्रिप भी देखने को मिलती है। स्टैंडर्ड मॉडल से बिलकुल अलग कोना एन वेरिएंट का फ्रंट लुक काफी बड़ा है, वहीं इसके रियर में एल शेप में एलईडी टेललाइट लगाई गई है। इस कार में डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स लगाई गई हैं। हुंडई कोना एन एसयूवी का खुलासा हुंडई मोटर ग्रुप के प्रेसीडेंट व आरएंडडी हैड अल्बर्ट बिमान द्वारा किया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static