बेनेली ने पेश की 2021 मॉडल 302आर स्पोर्ट्स बाइक, देखें तस्वीरें

4/9/2021 5:51:01 PM

ऑटो डैस्क: बेनेली ने 302आर स्पोर्ट्स बाइक के 2021 मॉडल को पेश कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ चीन में पेश किया गया है, लेकिन बहुत ही जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बात अगर बदलावों की करें तो इस बाइक में नया बीएस6 / यूरो 5 कंप्लेंट 302 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो 35 बीएचपी की पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वजन में इसे पुराने मॉडल से 22 किलोग्राम हल्का बनाया गया है और इसका कुल वजन 182 किलोग्राम है।

PunjabKesari

ज्यादा एयरोडायनामिक डिजाइन

बाइक के इंजन के अलावा इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं। कुल मिलाकर अब यह बाइक पहले से अधिक एयरोडायनामिक बना दी गई है। इस बाइक में वर्टिकल स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं। अब इसमें पुराने सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटाकर, फुल डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले पर ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल लेवल, इंजन टेम्प्रेचर समेत कई जानकारियां शो होती हैं।

PunjabKesari

अनुमानित कीमत

2021 बेनेली 302आर चीन में 29,800 चीनी येन (लगभग 3.38 लाख रुपए) में उपलब्ध की गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसे भारत में लगभग 3.60 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static