बजाज ऑटो ने लॉन्च की शानदार माइलेज देने वाली नई प्लेटिना 100 ईएस
3/3/2021 2:16:15 PM
 
            
            
            
            
            ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने नई 2021 मॉडल प्लेटिना 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 53,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की किफायती कीमत पर लाया गया है। खासियतों की बात की जाए तो नई बजाज प्लेटिना 100 ईएस में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, रबर फुटपैड और 20 प्रतिशत तक लम्बा सस्पेंशन सेटअप दिया है।

बजाज ऑटो का दावा है कि प्लेटिना के रियर में स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन सैटअप दिया गया है और यह अपने सेगमेंट में सबसे कम्फर्टेबल बाइक है। पिलियन राइडर के लिए बाइक में अब बड़ी सीट लगाई गई है साथ ही आरामदायक चौड़े रबर फुटपैड भी इसमें मिलते हैं। नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर इस बाइक के साथ लगाए गए हैं।

इंजन
बजाज प्लेटिना 100 ईएस में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 7.7 bhp की पॉवर और 8.34 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई गई है। प्लेटिना 100 ईएस के डिस्क ब्रेक मॉडल को भी उपलब्ध किया गया है। बजाज प्लेटिना 100 ईएस 75 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
 


