Kia Motors ने भारत में लॉन्च की पहले से ज्यादा स्मार्ट और सेफ 2020 Seltos

6/1/2020 3:58:01 PM

ऑटो डैस्क: KIA MOTORS ने आज भारत में नई 2020 Seltos को लॉन्च कर दिया है। इस नए 2020 मॉडल को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.54 से 17.29 लाख रुपये तक तथा डीजल वेरिएंट की कीमत 10.34 से 17.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती हैं।

बात करें फीचर्स की तो 2020 किया सेल्टोस के सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर मिलेगा। इसके अलावा एचटीएक्स तथा जीटीएक्स में पॉवर्ड सनरूफ व एलईडी केबिन लाइट दी गई हैं, जोकि अब तक सिर्फ एचटीएक्स+ तथा जीटीएक्स+ ट्रिम में उपलब्ध थीं।

देश की यह लोकप्रिय एसयूवी अब पहले से अधिक स्मार्ट, सेफ, आकर्षक तथा आरामदायक हो गई है। ड्राइव स्पार्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह अभी 16 वेरिएंट्स तथा छह इंजन गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

PunjabKesari

कार में मिलेंगे ये नए फीचर्स

  • सुरक्षा के लिहाज से नए फीचर्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल स्टैण्डर्ड रूप से सभी वेरिएंट्स में मिलेगा।
  • वहीं एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स, जीटीएक्स+ में वौइस् असिस्ट, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और एयर प्योरीफायर कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

PunjabKesari

  • 2020 किया सेल्टोस के एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स, जीटीएक्स+ वेरिएंट्स के इंटीरियर में फुल्ली ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल तथा एचटीएक्स+ व जीटीएक्स+ में सनरूफ पर ड्यूल टोन विकल्प व एक्सटीरियर में नई ड्यूल टोन कलर ऑप्शन (ओरेंज व वाइट रूफ) मिलेगी।
  • सभी वेरिएंट्स में रियर यूएसबी चार्जर, फ्रंट ट्रे यूएसबी चार्जर, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स, जीटीएक्स+ वेरिएंट में मेटल स्क्फ प्लेट तथा इसके साथ एचटीके+ में गियर नौब पर लेदर व डुअल मफलर डिजाइन दिया गया है।

PunjabKesari

  • सेल्टोस में जो नए फीचर्स जोड़े गए हैं उनमें नई वौइस् असिस्ट कमांड भी शामिल है।

PunjabKesari

इंजन:

2020 Kia Seltos को 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर CRDi VGT डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा 6 स्पीड मैनुअल व 6 स्पीड ऑटोमैटिग गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static