लॉन्च हुई नई BS6 Honda Jazz, जानें इस प्रीमियम हैचबैक कार के बारे में सबकुछ

8/31/2020 5:25:11 PM

ऑटो डैस्क: होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार होंडा जैज़ के नई-जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। इसे 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। ग्राहक इसे तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स, और जेडएक्स में खरीद सकते हैं। होंडा ने इस कार की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थीं। इस कार को कंपनी की वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। आज हम आपको होंडा जैज़ के सभी वेरिएंट्स के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।

1. होंडा जैज़ V इसका बेस वेरिएंट है। इसमें क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पॉवर विंडो, ड्राइव विंडो वन टच ऑपरेशन, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, 5-इंच डिस्प्ले व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसकी कीमत मैन्युअलः 7.50 लाख रुपये, सीवीटीः 8.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, स्टियरिंग माउंट कंट्रोल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी टेल-लैंप, पैडल शिफ्टर (सीवीटी) रियर वाइपर व वॉशर, 15-इंच एलॉय व्हील, डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

PunjabKesari

2. होंडा जैज VX कार का सैकेंड वेरिएंट है जिसमें होंडा जैज़ V के सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस वेरिएंट में पॉवर फोल्डिंग विंग मिरर, की-लेस एंट्री एंड गो, लेदर रैप्ड स्टियरिंग व्हील, 7-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले और वॉइस कमांड्स की सपोर्ट भी मिलती है। होंडा जैज़ VX की कीमत मैनुअलः 8.10 लाख रुपये, सीवीटीः 9.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) रखी गई है।

PunjabKesari

3. होंडा जैज़ ZX इसका टॉप मॉडल है, जिसमें होंडा जैज़ V और VX के सभी फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों वेरिएंट के फीचर्स के साथ-साथ इस वेरिएंट में इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और सनरूफ की सुविधा भी मिलती है। इसके मैन्युअलः 8.74 लाख रुपये, सीवीटीः 9.74 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari

सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं ये फीचर्स

  • इस प्रीमियम हैचबैक में 345 लीटर की कार्गो स्पेस दी गई है।
  • कार में BS-6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 89 बीएचपी की पॉवर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है।
  • इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

इन कारों को भारत में देगी कड़ी टक्कर

नई होंडा जैज़ भारत में टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को कड़ी टक्कर देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static