इस दिन लॉन्च होगी नई Honda City, सिर्फ 5000 रुपये में करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

7/5/2020 1:59:30 PM

ऑटो डैस्क: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड इसी महीने अपनी पांचवीं-जनरेशन की सेडान कार होंडा सिटी को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 15 जुलाई 2020 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। अगर आप इस शानदार लग्जरी सेडान कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप इसे 5000 रुपये में ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। जबकि डीलरशिप के जरिए इसे 21000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इस कार को कंपनी की डीलरशिप पर भेजना भी शुरू कर दिया है।

कार में किए गए बदलाव

नई सिटी फुल एलईडी हेडलैम्‍प, जेड-शेप्‍ड रैप-एराउंड एलईडी टेल लैम्‍प, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मॉनीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिंग असिस्‍ट (एएचए) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (वीएसए) आदि जैसे सेगमेंट-फर्स्‍ट फीचर्स से लैस है। इन फीचर्स के साथ, नई सिटी भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है।   

पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी यह कार

नई होंडा सिटी बीएस-6 अनुपालन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। वीटीसी (वेरीएबल वाल्‍व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया पेश किया गया 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन नए 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नए 7 स्‍पीड सीवीटी (कंटीनुअसली वे‍रीएबल ट्रांसमिशन) के साथ आता है। यह उच्‍च ईंधन दक्षता (एमटी- 17.8 किमी प्रति लीटर, सीवीटी- 18.4 किमी प्रति लीटर), निम्‍न उत्‍सर्जन और उत्‍साही ड्राइविंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

वहीं परिष्‍कृत 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इं‍जन 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो सख्‍त बीएस-6 मानदंडों को पूरा करने के बावजूद शक्तिशाली परफॉर्मेंस और उच्‍च ईंधन दक्षता (24.1 किमी प्रति लीटर) का बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

सबसे ज्यादा जगह वाला कैबिन

अपनी श्रेणी में ज्‍यादा जगह वाले कैबिन के साथ इसका बाहरी डिजाइन स्‍पोर्टीनेस और स्‍टाइल का शानदार मिश्रण है। नई होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी (4549 मिमी) और चौड़ी (1748 मिमी) सेडान है। कार को इसके ASEAN N-CAP 5 स्‍टार रेटिंग समकक्ष बॉडी के साथ उपभोक्‍ताओं को सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

नई सिटी में होंडा के एक्टिव और पैसिव सुरक्षा टेक्‍नोलॉजीज के तमाम फीचर्स जैसे अल्‍ट्रा हाई टेनसाइल स्‍ट्रेंथ स्‍टील फ्रेम के उपयोग के साथ एडवांस्‍ड कम्‍पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग™ (ACE™) बॉडी, 6 एयरबैग सिस्‍टम, एगाइल हैंडलिंग असिस्‍ट (एएचए) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (वीएसए), हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (एचएसए), होंडा लेनवॉच™ कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्‍टम, इमरजेंसी स्‍टॉप सिग्‍नल, इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्‍ट (बीए) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस), मल्‍टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरीएबल इंटरमिटेंट वाइपर, पेडेस्ट्रियन इनजरी मिटीगेशन टेक्‍नोलॉजी, नेक-इम्‍पैक्‍ट इनजरी मिटीगेशन फ्रंट सीट हेड रिस्‍ट्रैंट्स आदि को शामिल किया गया है।    

एडवांस्‍ड टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले ऑडि‍यो सिस्टम

नई सिटी उन्‍नत उपकरणों जैसे 20.3 सेमी एडवांस्‍ड टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले ऑडि‍यो, एंड्रॉयड ऑटो, एप्‍प्‍ल कारप्‍ले और वेबलिंक के साथ आसान स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, वन-टच इलेक्‍ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, एम्‍बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्‍प्‍स आदि से सुसज्जित है। इतना ही नहीं, यह कार एडवांस्‍ड स्‍मार्ट की सिस्‍टम जैसे वन-पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्‍मार्ट कीलेस एक्‍सेस एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्‍मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्‍टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन के साथ आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static