Datsun ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती BS6 Redi Go हैचबैक कार

5/28/2020 5:43:40 PM

ऑटो डैस्क: Nissan की स्वामित्व वाली कम्पनी Datsun ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती BS6 हैचबैक कार Redi Go को लॉन्च कर दिया है। इस छोटी कार को कुल 6 वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है और इसकी शुरुआती कीमत महज 2.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अल्टो 2.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यानी नई BS6 Datsun Redi Go भारत में सबसे कम कीमत में मिलने वाली BS6 कार बन गई है। 

Model Price
Datsun Redi-Go (D)    Rs. 2,83,000
Datsun Redi-Go (A Rs. 3,58,000
Datsun Redi-Go (T) Rs. 3,80,000
Datsun Redi-Go (T OPT 800 CC)  Rs. 4,16,000
Datsun Redi-Go (T OPT 1.0 L) Rs. 4,44,000
Datsun Redi-Go (T OPT Smart Drive Auto (AMT) Rs. 4,77,000

PunjabKesari

कार में किए गए बदलाव

Datsun redi-GO में नए अपडेटेड BS6 इंजन के अलावा एक्स्टीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं।

1. कार के फ्रंट में नई L-शेप में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसी के साथ ही बड़े ग्रिल को भी शामिल किया गया है, जोकि कार की फ्रंट लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता हैं।

2. कार के रियर वाले हिस्से में नई LED टेल लाइट्स लगाई गई हैं।

3. कार में इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और रूफ पर एंटिना भी मौजूद है।

4. इस कार में ग्लॉसी ब्लैक इंटीरियर के साथ सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं, जोकि इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाते हैं।

5. इसके सेंट्रल कंसोल में एक ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी मौजूद है, हालांकि यह सस्ते वेरिएंट में नहीं मिलेगा।

PunjabKesari

इंजन:

इस कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ लाया गया है।

  • कार में लगा 800cc का इंजन 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • वहीं महंगे मॉडल्स में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन लगा है जो 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

PunjabKesari

इंजन में हुआ I-SAT तकनीक का इस्तेमाल

कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि इस कार के इंजन को तैयार करने में I-SAT तकनीक का प्रयोग किया गया है, जोकि कार की माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static