BS-6 इंजन के साथ Bajaj ने लॉन्च किया नया Pulsar 150, जानें एक्स शोरूम कीमत

2/12/2020 3:02:17 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने BS-6 इंजन के साथ पल्सर 150 (2020 एडिशन) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 94,956 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है, जबकि ड्यूल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 98,835 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बीएस4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ग्राहक इसे सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क वेरिएंट्स में खरीद सकेंगे। नए पल्सर को दो रंगों के विकल्प ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

बाइक में किए गए बदलाव

नए पल्सर 150 के इंजन में इस बार फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जोड़ा गया है, जिसे बजाज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर द्वारा ही तैयार किया गया है। बजाज ने दावा करते हुए बताया है कि नया फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक में एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा।

इंजन

बजाज पल्सर 150 में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्शन इंजन लगा है जो 14 बीएचपी की पॉवर व 13.25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बार बाइक के वजन में भी 5 किलोग्राम का इजाफा हुआ है और अब इसका वजन 148 किलोग्राम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static