Yamaha ने भारत में लांच की FZ-FI V3.0 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
1/21/2019 1:45:53 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में FZ-FI V3.0 बाइक को ABS के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए डिजाइन थीम के साथ पेश किया है। नई यामाहा एफजेड एफआई वी3.0 पुराने मॉडन की तरह शार्प और मस्क्युलर लुक में है, लेकिन इसका फ्यूल टैंक बिल्कुल अलग दिखता है। फ्यूल टैंक में सामने की तरफ ग्रिल की तरह एयर-वेंट दिया गया, जिससे बाइक काफी दमदार दिखती है।
कीमत
कंपनी ने FZ-FI V3.0 ABS को 95,000 रुपए और FZS-FI V3.0 ABS को 97,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा है। नई बाइक्स में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है।
पावर डिटेल्स
बाइक में 149cc, एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी की डीलरशिप पर नई एफजेड की बुकिंग शुरू हो गई है।
आकर्षक डिजाइन
इनमें नए अलॉय वील्ज और दोबारा डिजाइन किए गए फेंडर्स दिए गए हैं। बाइक्स के रियर में नई टेल लाइट और दोबारा डिजाइन किया गया बॉडी वर्क देखने को मिलेगा। नई एफजेड बाइक्स में नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेड लाइट दी गई है। वहीं यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन में भी मिलेंगी।