Triumph की Rocket III TFC बाइक का हुआ खुलासा, 2,500cc इंजन होने की उम्मीद

1/27/2019 10:45:16 AM

ऑटो डेस्क- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने 2019 ट्रायम्फ रॉकेट पावर 3 बाइक को पेश कर दिया है। 2019 ट्रायम्फ रॉकेट 3 TFC पूरी तरह अपडेटेड बाइक होगी जिसमें बिल्कुल नया इंजन, अपडेटेड साइकल पार्ट्स और नया बॉडीवर्क शामिल है। वहीं इस बाइक में 3-इंटू 1-इंटू-3 एक्ज़्हॉस्ट सिस्टम, दूसरी जनरेशन TFT इंस्ट्रुमेंट पैनल और ब्रैंबो के हाईएंड ब्रेक्स दिए गए हैं। TFC रॉकेट 3 फिलहाल के लिए कॉन्सेप्ट बाइक के रूप में पेश की गई है और ट्रायम्फ के अनुसार 1 मई 2019 को कंपनी इस रेन्ज के दूसरे मॉडल की घोषणा करेगी।

PunjabKesariइंजन

2019 रॉकेट 3 में नए चेसिस के साथ नया सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म और 2.3-लीटर इंजन का अपडेटेड वर्ज़न दिया गया है, यह इंजन रॉकेट 3 के साथ 2004 में इंट्रोड्यूस किया गया था। 2019 मॉडल के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इंजन को अपडेट किया जाएगा और यह 2,500cc का इंजन हो सकता है जो 180 bhp पावर और 230 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

PunjabKesari
नई 2019 रॉकेट 3 को दो वेरिएंट्स में लांच होगी जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट सिंगल सीट वाला होगा और टूरिंग एडिशन जो अलग रियर सबफ्रेम के साथ बड़े स्क्रीन और लग्ज़री सीटिंग के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को इस साल भारत में भी लांच किया जा सकता है। हालांकि इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static