लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ 2019 Renault Kwid लांच

2/4/2019 1:29:14 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में Kwid कार के नए मॉडल को लांच कर दिया है। कार के इस मॉडल को रेनॉ ने नए सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स से लैस करके बाजार में उतारा है। कंपनी ने ABS और ड्राइवर साइड एयरबैग क्विड के सभी वेरियंट में दे दिया है। इसके अलावा इस एंट्री लेवल हैचबैक में सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ओवरस्पीड अलर्ट फीचर भी दिया गया है। क्विड के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब एपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट मिलेगा।

PunjabKesariकीमत 

कीमत की बात करें तो नए फीचर्स को कार में शामिल करने के बाद भी 2019 Renault Kwid की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.66 लाख रुपए है। 

PunjabKesariपावर डिटेल्स 
क्विड दो इंजन ऑप्शन में आती है और इसमें एक 0.8-लीटर का इंजन है, जो 54 PS का पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर इंजन है, जो 68 PS का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। 1.0-लीटर वाले इंजन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है। यानी कार में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static