साल 2019 हो सकता है iPhone 11 Pro के नाम

8/13/2019 11:24:01 AM

गैजेट डेस्क :  एप्पल के यूज़र्स के लिए अगले आईफोन का इंतज़ार समाप्त होने वाला है। एप्पल के अगले आईफोन को iPhone 11 Pro के नाम से जाना लॉन्च सकता है। iPhone XS, XS Max and XR के लॉन्च के बारे में सटीक अनुमान लगाने वाले एनॉनमस ट्वीटर अकाउंट ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है।

इसके बाद से टेक वर्ल्ड और ख़ासकर एप्पल यूज़र्स के भीतर हलचल तेज़ हो गई है। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार भी एप्पल इसी साल के प्रोडक्ट ऑफरिंग में iPhone 11 Pro की झलक दिखा सकता है। 

 

इस ट्वीट से हुआ खुलासा 

 

PunjabKesari

 

iPhone के लिए "प्रो ' नाम ?  पिछले कुछ वर्षों में प्रोडक्ट्स की नेमिंग बेहद क्रेजी रही है," CoinX ने शनिवार को ट्वीट किया। हालाँकि इस ट्वीट से अभी iphone Proको लेकर कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है।

 

रिक्वेस्ट फॉर कमेंट करने पर एप्पल द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है। CoinX के इस ट्वीट के चलते एप्पल यूज़र्स में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि iPad Pro  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की भी बात सामने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Related News

static