मार्केट में दस्तक देने वाली है UM की नई बाइक, KTM 200 से होगी टक्कर

5/13/2018 10:03:06 PM

जालंधर- अमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी UM दुनियाभर में अपनी बाइक्स के कारण काफी प्रसिद्व है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अब युवाअो को अपनी और अाकर्षित करने के लिए अपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है। इस नई बाइक का नाम एक्सट्रीट 250X बताया जा रहा है और इसका डिजाइन KTM 200 से मिलता जुलता होगा। जिससे माना जा रहा है कि एक्सट्रीट 250X का मुकाबला KTM 200 से होगा। वहीं अभी तक इस बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के अलावा कीमत और लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स 

बताया जा रहा है कि यूएम एक्सट्रीट 250X में 223cc का इंजन दिया गया है जो 16bhp की पावर और 19.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सट्रीट 250X में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

वहीं बाइक में अपसाइड-डाउन (USD) फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन सेटप दिया गया है। ब्रेकिंग पावर के तौर पर बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में ABS फीचर भी दिया जाएगा। 

 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static