नई एमवी अगस्ता ड्रैगस्टर 800 आरसी बाइक का हुअा खुलासा
11/7/2017 10:20:29 PM

जालंधर- इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता एमवी अगस्ता ने अपनी नई बाइक 2018 ड्रैस्टर 800 आरसी का खुलासा कर दिया है। यह नेक्ड बाइक आरआर ए़डिशन पर आधारित है। एमवी अगस्ता इस एडिशन की बाइक के केवल 350 यूनिट्स को ही पेश करेगी।हालांकि अभी तक कंपनी ने इस नई बाइक की लांचिंग का कोई खुलासा नही किया है।
इंजन
एमवी अगस्ता ड्रैगस्टर 800 आरसी एक 798 सीसी तीन सिलेंडर इंजन से 6 गियर गियरबॉक्स के साथ 152 बीएचपी को जनरेट करेगा। वहीं इंजन में रेस-स्पेक काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट और संशोधित बैलेंस शाफ्ट भी शामिल है।
मोनो शॉक सस्पेंशन
ड्रैगस्टर 800 आरसी, रियर-व्हील आरएलएम के साथ बॉश 9 + एबीएस यूनिट से सुसज्जित है। मोटरसाइकिल को 43 मिमी मार्ज़ोकी अमरीकी फोर्क्स और फ्रंट में सैश मोनोशॉक संस्पेंशन के साथ आने की संभावना है।
शामिल बदलाव
इस नई बाइक को कार्बन फाइबर और थर्माप्लास्टिक फायरिंग, डैशबोर्ड कवर, रेडिएटर एयर स्कोप्स, नए क्लाथेस और एलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा।