Honda ने उतारा अपना यह दमदार स्कूटर, सुजुकी बर्गमैन को मिलेगी टक्कर

7/28/2018 5:41:59 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने मलेशिया में PCX 150 स्कूटर को लांच किया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर को वाइड फ्रंट एंड डिजाइन मेंं उतारा है। इसमें फुल हैड लैंप है जो वर्टीकल LED टर्न सिग्नल्स के साथ दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में डिजिटल क्लस्टर को भी शामिल किया है। इस मैक्सी स्कूटर की कीमत मलेशिया में RM 10,999 है यानी 1.85 लाख रूपए है। कंपनी ने इस स्कूटर को तीन रंगों में बाजार में उतारा है। जिनमें पर्ल मेटालोइड वाइट, रेडिएट ग्रे मेटालिक और यूफोरिया रेड मेटालिक हैं। वहीं भारत में इस स्कूटर के लांच होने संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

PunjabKesari

 

149 सीसी का दमदार इंजन 

होंडा पीसीएक्स150 में 149 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 8,500 आरपीएम पर 14.3 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम टार्क देता है।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम 

इसमें सिंगल चैनल ABS की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक को इसमें शामिल किया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें स्मार्ट की सिस्टम जिसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म और आंसर बैक सिस्टम दिया गया है। 

 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स 

स्कूटर में  25 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, रेस्ड हैंडलबार और मोबाइल चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। होंडा पीसीएक्स 150 में 14", 8 स्पोक व्हील 100/80 सेक्शन फ्रंट और 120/70 सेक्शन रीयर टायर लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि इस नए स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static