Alexa से दूर करें तनाव

7/22/2020 2:31:57 PM

गैजेट डैस्क: अमेजॉन का AI वर्चुअल असिस्टेंट "एलेक्सा" शुरू में सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा को ही सपोर्ट करता था लेकिन समय के साथ-साथ इसमें Hi की जगह Namaste, जैसी कमांड्स को शामिल किया गया जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद भी किया है। इसे और बेहतर बनाते हुए इसमें हिंदी और हिंगलिश भाषा की सपोर्ट को भी शामिल किया गया। आज हम आपको अमेजॉन एलेक्सा की कुछ ऐसी कमांड्स के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप न्यूज़ से लेकर अलार्म लगाने तक सब कुछ सिर्फ बोलने मात्र से ही कर पाएंगे।

अमेजॉन एलेक्सा के जरिए आप जरूरी अपडेट्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन,पॉलिटिक्स, बिजनेस और अन्य टोपिक्स को हिंदी भाषा में ही बोल कर एक्सैस कर सकते हैं। हिंदी भाषा में कमांड देने के लिए आपको अमेजान अलैक्सा एप में कुछ सैटिंग्स करनी होंगी।

  1. सैटिंग्स में जाएं > डिवाइस सैटिंग को सिलैक्ट करें
  2. लिस्ट में से अपनी डिवाइस को चूज़ करें
  3. डिवाइस सैटिंग्स में स्क्रोलडाउन करके लैंगुएज टैब पर क्लिक करें
  4. इसके बाद आप हिंदी भाषा को सिलैक्ट करें

इस तरह की सैटिंग्स करने के बाद आप अमेजान एलेक्सा को हिंदी भाषा में कमांड्स दे सकते हैं। आज हम आपको एक लिस्ट के जरिए बताएंगे कि कौनसी चीजें एलेक्सा से पूछी जा सकती हैं।

एलेक्सा के बारे में भी जान सकते हैं आप-

“एलेक्सा, तुम क्या कर सकती हो”

“एलेक्सा, क्या कर रही हो?”

मिलेगी एंटरटेनमेंट से जुड़ी जानकारी 

“एलेक्सा, चुटकुला सुनाओ”

“एलेक्सा, सीटी बजाओ”

“एलेक्सा, कोई फिल्मी डायलोग सुनाओ”

“एलेक्सा, कबीर के दोहे सुनाओ”

बच्चों के लिए भी हैं कुछ कमांड्स

“एलेक्सा, चिडिया उड़ खेलो”

“एलेक्सा, पंचतंत्र की कहानियां शुरू करो”

“एलेक्सा,  चू-चू टीवी चालू करो”

एलेक्सा से हो जाएगा आपका हर टास्क आसान

“एलेक्सा, सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ”

“एलेक्सा, मेरे लिए एक कैब बुक करो”

“एलेक्सा,  राहुल को कॉल करो”

पूछ सकते हैं सामान्य ज्ञान और सूचना से जुड़े प्रश्न

“एलेक्सा, उतर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर कौन हैं”

“एलेक्सा, मुम्बई की जनसंख्या क्या है”

“एलेक्सा, होली कब है”

“एलेक्सा, फ्रांस की करेंसी क्या है?”

“एलेक्सा, सोने का भाव बताओ”

पूछ सकते हैं भक्ति से जुड़ी बातें

“एलेक्सा, हनुमान चालीसा शुरू करो”

“एलेक्सा, आस्था टीवी चालू करो”

“एलेक्सा, मंदिर महिमा शुरू करो”

सुन सकते हैं रिलैक्सिंग साउंड

“एलेक्सा, रिलैक्सिंग साउंड चलाओ”

कर सकते हैं डेली योगा

“एलेक्सा, योगा शुरू करो

सुन सकते हैं जोक

“एलेक्सा, जोक सुनाओ

कोरोना वायरस के लक्षण जानने में आपकी मदद करेगा अमेजॉन एलेक्सा

अमेजॉन एलेक्सा के जरिए अब आप कोविड-19 के लक्षणों के बारे में भी जान सकते हैं। साथ ही यूजर्स को इस वायरस से जुड़ी अहम जानकारी भी मिलती है। अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट अपने यूजर्स को हाथ धोने के सुझाव से लेकर संक्रमितों की संख्या भी बताता है।

प्ले म्यूजिक कमांड का करें इस्तेमाल

बॉलिवुड के गाने सुनने के लिए अब यूजर्स को केवल 'एलेक्सा बॉलिवुड के लेटेस्ट गाने सुनाओ' की कमांड देनी होगी जिसके बाद टॉप सांग्स शुरू हो जाएंगे। गाने के वॉल्युम को बढ़ाने और घटाने के लिए भी हिंदी में कमांड दी जा सकती है।

वॉइस कमांड से सेट करें अलार्म

एलेक्सा से आप सवाल पूछने के साथ ही अलार्म सेट, कैलेंडर चेक, न्यूज अपडेट, स्पोर्ट्स स्कोर के अलावा कई और काम करने को कह सकते हैं जिन्हें यह वर्चुअल असिस्टेंट बखूबी पूर करेगा।

पूछें सवालों के जवाब

एलेक्सा गणित, सामान्य ज्ञान और साइंस के सवालों के भी जवाब दे देगा। इतना ही नहीं, आप एलेक्सा से मार्केट शेयर और सोने के भाव जैसे सवाल भी पूछ सकते हैं।

स्मार्ट डिवाइसेज को करें कंट्रोल

जिन घरों में स्मार्ट डिवाइसिस लगे हैं उन्हें एलेक्सा से कंट्रोल किया जा सकता है। घर के स्मार्ट बल्ब की रोशनी को धीमा करने के लिए बस 'एलेक्सा लाइट धीमी कर दो' की कमांड देनी होगी और काम हो जाएगा।  

मिलेगी मौसम की जानकारी

एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट अब आपको घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी देगा। आपको 'एलेक्सा आज मौसम कैसा है' पूछने के बाद पूरी जानकारी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static