भारत में लांच हुए 1More ड्यूल ड्राइव इन एयर हैडफोन

1/28/2018 5:05:37 PM

जालंधरः इलैक्ट्रिक कंपनी 1More ने हाल ही में नए इन एयर हैडफोन को भारत में लांच कर दिया है, जिस को 1More ड्यूल ड्राइव का नांम दिया गया है। 1More हैडफोन की कीमत 4,499 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है। ये हैडफोन ब्लैक कलर में देश के अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की बैवसाइट जैसे अॉनलाइन प्लेटफार्म पर खरीदे जा सकते है। इसके अलावा हैडफोन पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। 

1MORE-Dual-Driver

स्पेसिफिकेशन्सः

1More इन ईयर हैड्फोन के डिज़ाइन की बात करें तो इस हैडफोन में एलुमिनियम के साथ डिज़ाइन किया गया है और एक kevlar core केबल के साथ उपलब्ध किया गया है। यह हैडफोन पेटैंट ट्रिपल लेयर डायाफ्राम के साथ आते हैं। इस ईयरफोन Hi -res फीचर दिया गया है और इस की आवृति रेंज 40KHz है। इसके इलावा ईयरफोन में म्यूजिक को प्ले -बैक करने के लिए इन -लाईन रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है। इस के साथ ईयरफोन 15 ग्राम वज़न और 1.2 मीटर लम्बी केबल के साथ शिप किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static