महज 15 सैकंड में ही बिक गई रॉयल एनफील्ड की ये खास बाइक्स

12/15/2017 6:57:26 PM

जालंधर- हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी 15 लिमिटेड स्टैल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल की बिक्री की घोषणा की थी जो एनएसजी कमांडो के एक विशेष अभियान का हिस्सा थीं। कंपनी ने इन बाइक्स की ऑनलाइन बिक्री 13 दिसंबर से शुरू की थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये खास बाइक्स सिर्फ 15 सैकंड के अंदर ही बिक गईं और इस सेल के लिए 2,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था।

PunjabKesari

कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की विशेष कीमत 1.90 लाख रुपए रखी है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है और इसमें पिछले व्हील में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है। वहीं इन 15 बाइक्स पर एनएसजी की चिन्ह लगा है जिससे ये सेल में लगने वाली 500 बाइक्स में बिल्कुल अलग दिखाई दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static