अब यूजर्स Youtube पर भी कर सकेंगे चैट
5/12/2016 4:51:14 PM

जालंधरः ग्लोबल वीडियो शेयरिंग यूट्यूब ने वीडियोस को ओर भी दिलचस्प बनाने के लिए पिछले कुछ समय के दौरान कई नए फीचर्स और टूल्स को जारी किया है। हाल ही में इस की तरफ से एक ओर नया चैट फीचर एड किया गया है। इसको नेटिव शेयरिंग का नाम दिया गया है, जिस के साथ यूजर्स यूट्यूब मोबाइल एप्प में टेक्स्ट, फोटोस और लिनक्स द्वारा दूसरों के साथ कन्वर्सेशन कर सकते हैं।
कैलिफोर्निया की कंपनी की तरफ से यूजर्स के द्वारा यूट्यूब एप्प में वीडियो शेयरिंग को बढ़ाने के लिए इसमें यह फीचर को एड किया गया है। यूजर्स अब साइट में दी गई वीडियो पर व्यू, रेट, शेयर और कमैंट अपलोड कर सकते हैं और इस लिए वैब्बएम (WebM) का प्रयोग की जाती है। उम्मीद है यह फीचर यूजर्स को पसंद आएगा और इस का प्रयोग वीडियो शेयरिंग को ओर भी बढ़ाएगा।