Youtube ने एड किया एक्साइटिंग फीचर

1/25/2016 9:17:19 AM

जालंधरः मशहूर वीडियो साइट यूट्यूब अब पहले से भी ज्यादा मनोरंजक हो गया है। ऐसा इस लिए है क्योंकि यूट्यूब ने लूप नाम का एक नया फीचर एड किया है। इस आप्शन को चुनने पर आप अपने मनपसंद वीडियो को कई बार बिना किसी रुकावट सुन सकते हो। इस लिए आपको रिफ्रेश करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

यूट्यूब ने यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध किया है। यह फीचर उन लोगों के लिए लाभप्रद है जो म्युज़िक को सुनना पसंद करते हैं। यूट्यूब के इस नए फीचर लूप का प्रयोग करने के लिए आपको चल रहे वीडियो पर राइट क्लिक करना होगा और बाद में दिए गए आप्शन में से लूप आप्शन पर क्लिक करना है जिस के साथ आप जो वीडियो देख रहे हो वह बार -बार चलने लग पड़ेगा। यदि आप इस को बंद करना चाहते हो तो आप राइट क्लिक कर इसे टिक को हटा सकते हो। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static