मोबाइल यूजर्स भी youtube ads को नहीं कर सकेंगे स्किप

4/27/2016 3:18:30 PM

जालंधरः  यूट्यूब ने पिछले कुछ समय में कई नए फीचर्स एड किए हैं जिन के साथ इस एप्प में कई सुधार किए गए हैं परन्तु इन के साथ ही अब यूट्यूब पर दिखने वाली ads को आप स्किप नहीं कर सकेंगे जिस के लिए शायद आपको वीडियो देखने के लिए कुछ सैकिंडज़ का इंतज़ार करना पड़ सकता है। जी हाँ आने वाले मई महीने से यूट्यूब पर वीडियो शुरू होने से पहले 6 सेकिंड की बंपर ads दिखाई देंगी जिन को स्किप नहीं किया जा सकेगा। 
 
यह अपडेट मोबाइल यूजर्स के लिए दी गई है जिस के साथ वह जब भी अपने फोन या टेबलेट में कोई वीडियो देखते है तो यह ads बार-बार दिखाई देंगी। इन नई ads को पुराने फॉर्मेट में नहीं बदला जा सकता। गुगल का अपनी यूट्यूब के लिए कहना है कि यह एक बेहतर विधि है ज़्यादा से ज़्यादा व्यूवर्ज का ध्यान अपने तरफ खींचने का और यूजर्स की तरफ से मिलने वाले कॉम्पलिमेंट्स के साथ ट्रडीशनल कामरीशल को ओर बढ़ाया जा सकता है। आम तौर पर आपको किसी भी रेगुलर वीडियो देखने समय एड को स्किप करने के लिए 5 सेकिंड का इंतज़ार करना पड़ता है इस लिए इन ads के साथ कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static