कल लांच होगा विंडोज 10 आधारित Xiaomi Mi Pad 2

1/25/2016 3:57:59 PM

जालंधरः Xiaomi ने पिछले साल नवंबर में Mi Pad 2 को प्रदर्शित किया था। कंपनी ने इस डिवाइस को दो वैरियंट में पेश किया जिसमें एक वैरियंट एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जबकि दूसरे वैरियंट में विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंडोज 10 आधारित Xiaomi मी पैड 2, 26 जनवरी को चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

जानकारी के अनुसार Xiaomi मी पैड 2 के 64GB माॅडल की कीमत 1,299 यूआन (लगभग 13,500 रुपए) है जबकि 16GB माॅडल की कीमत 999 यूआन (10,300 रुपए) है। Xiaomi मी पैड 2 के फीचर की बात करें तो इसमें 7.9-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है। डिवाइस को इंटेल एचडी जीपीयू के साथ 2.24गीगाहट्र्ज इंटेल एटाॅम एक्स5-जेड8500 क्वाडकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। डिवाइस में 2GB रैम उपलब्ध है।

Xiaomi मी पैड 2 में फोटोग्राफी के लिए 8MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं वहीं पावर बैकअप के लिए 6,190 MAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static