यह है दो-दो आपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला Touch Computer

1/24/2016 4:22:55 PM

जालंधर: CDS अपने नए आल इन वन टच स्क्रीन कम्प्यूटर्स फीचरिंग प्रोजेक्टेड कपैस्टिव (PCAP) टच स्क्रीन टैकनॉलॉजी और डुअल आपरेटिंग व्यवस्था को पेश कर रहा है जिस में एंड्रायड और विंडोज दोनों आपरेटिंग व्यवस्था इंस्टाल किये गए हैं। इस PCAP मानीटर के आकर्षित करन वाले फीचरज़ में इस की स्टराईकिंग एलुमिनियम पैनल और चमकीला डिज़ाइन, मज़बूत गिलास, चौडी दिक्ख वाला एंगल, दो तरह के आपरेटिंग सिस्टम और एक किसी दूसरे डिवाइस को अटैच करने की योग्यता शामिल हैं। 

इस में इकौ फ्रेंडली बैकलाईट के साथ बढ़िया ब्राईटनैस और कंट्रास्ट क्वालिटी भी शामिल है। इस के 10 से भी ज़्यादा टच पॉइंट यूजर्स को मल्टीपल ईमेज को जूम करने और बढ़िया व्यू दिखाने के लिए कई तरह के जैसचर्स द्वारा मदद करते हैं। इस एक स्क्रीन को एक ही समय कई यूजर्स देख सकते हैं और यूज कर सकते हैं। यह 22 इंच, 32 इंच और 42 इंच साईज़ में उपलब्ध हैं। इस के टच फंक्शन के साथ स्करीन पर करसर को कंट्रोल किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static