न घबराएं, टोरंट साइट पर विजिट करने पर नहीं होगी जेल
8/22/2016 1:52:38 PM

जालंधर: पिछले 24 घंटों में आप कई वेबसाइट्स पर यह ख़बर देखी होगी कि भारत सरकार की तरफ से बैन हुई साईट्स पर विजिट करने या वहाँ से कंटैंट डाउनलोड करने पर आपको 3 लाख रुपए तक जुर्माना या 3 साल तक की जेल हो सकती है। अगर आप भी ऐसी कोई ख़बर पढ़ कर चिंता में हो और प्रोकसी साइट से वी. पी. एन. को बदलने की सोच रहे हो तो इस जानकारी को ज़रा ध्यान से पढ़ लें।
हाल ही में कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडरों ने टोरंट के साथ सबंधित साईटों को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है और साइट पर विजीट करने पर आपको एक मेसेज दिखाई देता है कि यह साइट या यू. आर. एल. भारतीय सरकार की तरफ से प्रतिबंधित है और इस से कंटैंट डाउनलोड करने पर आपको कापी राइट एक्ट और पाएरेसी के अंतर्गत 3 साल की सज़ा और 3लाख रुपए तक जुर्माना हो सकता है।