नई तकनीक से हुई रिपेयरिंग और भी आसान
11/27/2015 2:17:19 PM

जालंधर: अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण हीट की मदद से रिपेयर किए जाते थे, लेकिन अब एक ऐसी जेल बनाई गई है जो बिना किसी बाहरी उपकरण की मदद से इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट को रिपेयर कर उसे चला सकती है।
इस तकनीक में सर्किट के क्रैक और ब्रेक होने पर हीट और लाइट की जरूरत नहीं पडती। इस जेल को यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास ने रिसर्च के दोरान डेवेलोप किया है और Yu की टीम ने इसे सेल्फ-असेम्बलिंग मेटल-लीगैणड जेल और पॉलीमर हाइडरोजेल के कॉम्बिनेशन से बनाया है।
यह जेल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को रिपेयर कर उसे कनेक्ट कर देती है और सेल्फ-हीलिंग की मदद से सर्किट को नए की तरह चला देती है। इससे आप सॉफ्ट जॉइंट और सर्किट पार्ट्स को आसानी से ज्वाइन कर सकते है।