सोनी का नया बल्ब, खराब मूड़ करेगा ठीक

1/16/2016 9:48:51 PM

जालंधर : स्मार्टफोन बनाने वाली जापानी कम्पनी सोनी ने स्मार्ट बल्ब पेश किया है जिसका नाम ''मल्टीफंक्शनल लाइट'' है। मल्टीफंक्शनल लाइट को तोशिबा एलईडी लाइटिंग टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है, जो आपके मूड़ को सही करने के लिए अलग तरह का फुल स्पेक्ट्रम शो करती है।

मल्टीफंक्शनल लाइट को स्मार्टफोन और वाइ-फाइ की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इनकी खास बात यह है कि इनमें बिल्ट-इन मोशन, टेम्परेचर, लुमिन्नस, हुमीडिटी सेंसर्स, मैमोरी कार्ड स्लॉट, इंफ्रारेड कंट्रोलर, स्पीकर और माइक्रोफोन जैसे फीचर दिए गए हैं। इन सैंसर्स की मदद से यह बल्ब आपके रूम में आते ही टीवी और एसी को चला देगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static