लांच के 2 दिन बाद ही कम हुई इस स्मार्टफोन की कीमत

3/1/2016 12:14:21 PM

जालंधरः रिलायंस जीयो ने हाल ही मेें लाइफ ब्रांड के अंतर्गत दो बजट स्मार्टफोन लाइफ फ्लैम 1 और विंड 6 को लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अन्य तीन नए स्मार्टफोन की भी घोषणा की है। यह तीनों डिवाइस लाइफ फ्लैम 2, लाइफ विंड 4 और लाइफ वाॅटर 7 की शुरूआती कीमत 4,999 रुपए होगी। वहीं कंपनी ने होली के मौके पर लाइफ स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है।
 
कंपनी द्वारा लाइफ स्मार्टफोन की कीमत में की गई कटौती में लाइफ अर्थ 1, लाइफ वाॅटर 1, लाइफ वाॅटर 2, लाइफ फ्लैम 1 और लाइफ विंड 6 शामिल हैं। इनमें लाइफ अर्थ 1 की कीमत 23,990 रुपए थी जो कि अब 19,399 रुपए कर दी गई है।
 
वहीं लाइफ वाॅटर 1 की कीमत 14,999 से घटाकर 14,599 रुपए हो गई है। जबकि लाइफ वाॅटर 2 14,690 की बजाय अब 13,499 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं लाइफ फ्लैम 1 और लाइफ विंड 6 की कीमत कम होने के बाद यह फोन 5,499 रुपए और 6,499 रुपए में उपलब्ध होंगे।
 
रिलायंस जीयो द्वारा आज तीन नए स्मार्टफोन घोषण की गई है जिनमें लाइफ फ्लैम 2 की कीमत 4,999 रुपए है। वहीं लाइफ विंड 4 की खासियत है कि इसमें 4,000MAh की बैटरी दी गई है। जबकि लाइफ वाॅटर 7 में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। यह तीनों ही फोन जल्द ही उपलब्ध होंगे।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static