शहर में ड्राइव करने के लिए बेहतरीन कार है Project M

4/25/2016 9:03:52 AM

2.64 लीटर में 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी यह कार

जालंधर : इस बात में कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में इलैक्ट्रिक कारें सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी इसलिए कार निर्माता कम्पनियां ज्यादा माइलेज वाली कारें बनाने के साथ-साथ इलैक्ट्रिक कारों की तरफ अपना ध्यान लगा रही हैं लेकिन डिजाइनर Gordon Murray ने एक नई कार का कांसैप्ट पेश किया है जो ईंधन पर चलती है लेकिन इसकी माइलेज किसी को भी हैरान कर सकती है जो इस कार की सबसे बड़ी खासियत है। शैल द्वारा पेश की गई इस कार को प्रोजैक्ट एम का नाम दिया गया है जो मुर्रे टी2.5 सिटी कार का री-डिजाइन्ड वर्जन है। 

पिछले साल की गई थी घोषणा 

शैल ने पिछले साल प्रोजैक्ट एम की घोषणा की थी और इसे बनाने के लिए ऑटो डिजाइनर Murray से सांझेदारी की गई जो फार्मूला वन कारों और मैकलारेन एफ1 के लिए भी काम करता है। 

डिजाइन 

इस कार का डिजाइन इतना आकर्षक नहीं है कि किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच ले लेकिन जब इसके दरवाजे खुलते हैं तो शायद ही कोई इस पर से अपना ध्यान हटा सके। प्रोजैक्ट एम 8.2 फुट लम्बी, 1.35 फुट चौड़ी और 5.2 फुट ऊंची कार होगी जिसमें ड्राइवर को मिलाकर 3 लोगों के बैठने की जगह होगी।  इस कार की सीटिंग पोजीशन इस प्रकार रखी गई है कि कार चलाने वाला आगे की सीट पर अकेला बैठता है और पीछे 2 लोगों के बैठने की जगह है। 

हैरान करने वाली माइलेज 

कम्पनी के मुताबिक इस कार की माइलेज 89.1 एम.पी.जी. होगी यानी कि यह कार 2.64 लीटर में 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी, हालांकि इसके लिए कार की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा पर नियमित होनी चाहिए। 

हल्की 

इसकी बॉडी और ट्यूबलर फ्रेम को बनाने के लिए रिसाइकिल होने वाले कार्बन-फाइबर का प्रयोग किया गया है जिससे शैल की इस कांसैप्ट कार का वजन 550 किलोग्राम ही होता है जो टी25 से 80 किलो कम है।

इंजन पावर 

इसकी इंजन पावर कम है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कम्पनी ने माइलेज पर अधिक ध्यान दिया है। इस कांसैप्ट में 3 सिलैंडर 660 सी.सी. पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है जो 43 बी.एच.पी. की पावर और 64 एन.एम. का टार्क पैदा करता है।

टॉप स्पीड 

हालांकि छोटा इंजन होने के कारण भी यह किसी से कम नहीं है। प्रोजैक्ट एम की टॉप स्पीड को 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर सैट किया गया है और यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 15.8 सैकेंड में पकड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static