पैनासोनिक ने लांच किया 5000mAh की बैटरी वाला हल्का फोन P75

6/17/2016 10:52:55 AM

जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 mAh की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन P75 पेश किया जो इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है।  

कंपनी के मोबिलिटी विभाग के प्रमुख पंकज राणा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बढ़ते स्मार्टफोन के प्रयोग के चलते उन्होंने बड़ी बैटरी वाला फोन पेश किया है। पैनासोनिक P75 एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी स्क्रीन पांच इंच है। 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी से लैस इस फोन में 8 MP का मुख्य कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपए रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static