पैनासोनिक ने लांच किए नए फोल्डिंग हैडफोन्स
5/13/2016 11:44:54 AM

जालंधर : पैनासोनिक ने लेटैस्ट हाई-क्वालिटी के हैडफोन्स को लांच किया है जिनका नाम आरपी-एचएफ300 (RP-HF300) है। ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और पिंक रंगों में उपलब्ध इन हैडफोन्स की कीमत 1,499 रुपए है।
पैनासोनिक RP-HF300 में 30एमएम ड्राइवर लगे है और दावा किया गया है कि यह क्रिस्प और क्लियर साऊंड प्रदान करेंगे। काम्पैक्ट फोल्डिंग डिजाइन के साथ आने वाले इन हैडफोन्स को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। आऊटडोर इस्तेमाल के लिए 1.2एमएम लम्बी टैंगल फ्री केबल दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पैनासोनिक ने Shinobi Pro रेंज के एलईडी टीवी रेंज को लांच किया है।