स्मार्टफोन, टैबलेट से अटैच हो सकता है पैनासोनिक का नया साऊंडबार

1/16/2016 9:18:11 PM

जालंधर : पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को SC-HTB3GW-K माॅडल को लांच किया है। इस ट्रेंडी साऊंडबार को म्यूजिक लवर्स के लिए डायनामिक और भविष्य के डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह साऊंडबार बेहतरीन लुक के साथ स्पष्टत वाॅयस के साथ आते है। इसमें मैटेलिक ग्रिल और साइड पर क्रिम का प्रयोग किया गया है।

पैनासोनिक SC-HTB3GW-K में वाॅयस, बाॅस और मास्टर वाल्यूम को अलग से कंट्रोल किया जा सकता है। पैनासोनिक ने SC-HTB3GW-K साऊंडबार को पेश करते एक बयान में कहा कि यह साफ आवाज के साथ अल्टीमेट रूम-फिलिंग साउंड प्रदान करेगा।

SC-HTB3GW-K साऊंडबार को स्मार्टफोन के साथ टीवी से, टैबलेट और अन्य डिवाइसिस से ब्लूटूथ वायरलैस टैक्नोलाॅजी के जरिए अटैच किया जा सकता है। भारत में इस साऊंड सिस्टम की कीमत 4,190 रुपए रखी गई है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static