पैनासोनिक ने पेश किया फिटनैस ट्रेनर StepFit , कीमत 39,990 रुपए

6/2/2016 11:35:22 AM

जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अपना नया पर्सनल फिटनैस ट्रेनर ‘स्टेपफिट’ पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 39,990 रुपए है।  

कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह इस्तेमाल करने में आसान वर्जिश उपकरण है जिसके सभी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें नवोन्मेषी संतुलन वर्जिश प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है जो कि शरीर को संतुलित करने के साथ साथ वजन घटाने में भी सहायक है।  

कंपनी का दावा है कि स्टेपफिट पर 30 मिनट की वर्जिश से 360 कैलोरी उर्जा खपत होती है जो कि छह किलोमीटर दौड़ के बराबर है। स्टेपफिट वाकिंग, जागिंग व रनिंग में मददगार उपकरण है। पैनासोनिक इंडिया के प्रखंड प्रबंध निदेशक तादाशी छिबा ने कहा,‘ कंपनी इस उत्पाद के जरिए उन लोगों के लिए नवोन्मेषी व प्रभावी फिटनैस समाधान पेश कर रही है जो कि व्यस्तता के चलते वर्जिश आदि के लिए अधिक समय नहीं निकाल पाते।’

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static