बिना इनवाइट के मिलेगा OnePlus 3 स्मार्टफोन, 14 जून को होगा लांच

6/2/2016 12:49:20 PM

जालंधरः  चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 14 जून को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इसी के चलते कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी नें OnePlus 3 की बिक्री की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला है कि इस स्मार्टफोन को इनवाइट सिस्टम के जरिए नहीं बेचा जाएगा। यह ओपन सेल में उपलब्ध होगा। अब यूजर को हैंडसेट खरीदने के लिए रजिस्टर करने की ज़रूरत नहीं होगी और साथ में इनवाइट पाने के लिए लंबा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा।

लांच इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने नया एंड्रॉयड एप्प पेश किया है। ''वनप्लस 3 लांचः द लूप एप्प'' को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। वनप्लस 3 वर्चुअल लांच इवेंट रात को 10 बजे शुरू होगा। पहले दो घंटों के लिए वनप्लस 3 की बिक्री द लूप एप्प के जरिए होगी। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला ग्लोबल वीआर शॉपिंग अनुभव होगा। स्मार्टफोन की बिक्री वनप्लस वेबसाइट पर 15 जून को भारतीय समयानुसार 12:30 बजे शुरू होगी।

मज़ेदार बात यह है कि हम वनप्लस 3 के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से जानते हैं। इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 4 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज और 6 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज वेरिेएंट, 16 MP रियर कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा, 3000 MAh या 3500 MAh की बैटरी, एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ओक्सीजनओेएस और एनएफसी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static