चंद सैकेंड्स में आपके नाखुनों को Cool बना देगा यह डिवाइस

4/23/2016 12:56:09 PM

जालंधर : लड़कियां अपने नाखुनों का बेहद ख्याल रखती हैं और नाखुनों पर नेलआर्ट भी करवाती हैं लेकिन अब यह काम इस डिवाइस की मदद से होगा जो किसी प्रिंटर की तरह है। नेलबोट नाम का यह डिवाइस टैक कम्पनी Preemadonna द्वारा बनाया गया है जो आपके नाखुनों पर कलाकारी कर उन्हें अट्रैक्टिव बनाएगा। कम्पनी का मानना है कि नेलबोट युवा लड़कियों को पसंद आएगा।

स्मार्टफोन में दी गई फोटोज या सोशल मीडिया आदि से फोटोज का चयन कर उसे नाखुन पर लगाया जा सकता है। फोटो को सिलैक्ट कर प्रिंटर में उंगली के साइज की जगह बनी है जहां पर उंगली रखने के बाद प्रिंट की कमांड देनी होती है और किसी प्रिंटर की तरह काम करते हुए यह झट से उन नाखुन के उपर फोटो को ड्रा कर देता है।

कम्पनी ने इंडीगोगो अभियान के तरह फंड इकट्ठा करते हुए 33,467 डाॅलर जमा किए हैं और जनवरी में फंड इकट्ठा करना बंद कर दिया था। इसकी कीमत 199 डाॅलर लगभग 13,265 रुपए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static