लांच हुआ Moto G Turbo का विराट कोहली एडिशन

4/26/2016 10:43:24 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में Moto G Turbo का विराट कोहली एडिशन लांच किया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें विराट कोलही का नाम जोड़ा गया है। जिसे यह खासतौर पर क्रिकेट फैंस के लिए डेडिकेट किया गया है। 

आपको बता दें कि कस्टमर्स को अलगे महीने से यह विराट फैनबॉक्स के तहत दिया जाएगा जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इस फोन में विराट कोहली का एंबलेम दिया गया है। इस फैन बॉक्स को भारत में सिंगपुर की स्पोर्ट्स कंस्लटेंट और PrivyPlex ने लांच किया है। इस बॉक्स के साथ फैन बॉक्स एप्प में एक साल की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इसके अलावा इस बॉक्स में एक छोटा बैट भी है जिस पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ है।

गौरतलब है कि मोटोरोला ने 2015 के आखिर में 14,449 रुपए में Moto G Turbo लांच किया था। अब इस फोन की कीमत 12,499 रुपए है। इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 2GB रैम और स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा 13 MP और बैक फ्रंट 5 MP का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और यह टर्बो चार्जर के साथ उपलब्ध है। फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी से लैस यह 4G LTE फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static