Good news: यहां फ्री में मिल रहा है Lumia 950

4/27/2016 12:04:58 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनैशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने सॉफ्टवेयर और डिवाइसिस को लेकर हमेशा चर्चा में रही है लेकिन स्मार्टफोन के मामले में यह शुरू से ही फेल ही दिखी है। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया स्मार्टफोन को इस उम्मीद से पेश किया था ताकि मोबाइल के बाजार में यह नंबर 1 हो जाए, पर ऐसा हुआ नहीं। अब कंपनी लूमिया स्मार्टफोन फ्री में दे रही है। अब इसे आप कोई ऑफर कहें या मार्केटिंग स्ट्रैटिजी। 

अमरीका में कंपनी माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Lumia 950XL खरीदने पर एक Lumia 950 फ्री दे रही है। माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर 950XL 649 डॉलर यानी 43,601 रुपए का है जबकि Lumia 950 की कीमत $549 (36,486 रुपए) है। यानी कस्टमर्स को Lumia 950 XL सिर्फ 100 डॉलर में मिल रहा है। हालांकि यह शानदार डील फिलहाल भारत के लिए नहीं है। यहां Lumia 950XL की कीमत 47,000 रुपए से ज्यादा है। जबकि Lumia 950 की कीमत 42,000 रुपए। है।

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए इस इस ऑफर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी लूमिया स्मार्टफोन के बिजनेस को जल्द ही खत्म करने की तैयारी में है। हाल ही में कई रिपोर्ट से यह लग रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अलगे साल तक सर्फेस स्मार्टफोन लांच करेगी। रिपोर्ट्स और यह ऑफर इस तरफ इशारा करते हैं कि अब लूमिया की नैय्या डूब रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static