8GB रैम से लैस होगा LeEco Le 2s

8/12/2016 5:10:03 PM

जालंधरः  LeEco Le 2 स्मार्टफोन को बाजार में आए अभी सिर्फ चार महीने ही हुए हैं। अब ख़बरें है कि कंपनी इसके नए वर्जन पर काम कर रही है। इस नए स्मार्टफोन को Le 2s के नाम से जाना जाएगा।

 

इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं। इन तस्वीरों में इस स्मार्टफोन को सामने की तरफ से देखा जा सकता है। जानकारी है कि LeEco Le 2s स्मार्टफोन में 8GB की रैम मौजूद होगी, अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें यूजर्स को 8GB की रैम मिलेगी। लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन सितम्बर में पेश हो सकता है। अभी तक बाज़ार में 6GB रैम के साथ फोन मौजूद हैं।

 

इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस होगा। Le 2s स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी। साथ ही यह 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है, जिस पर 2.5D ग्लास भी मौजूद हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static