सेहत ही नहीं अब करसत करना स्मार्टफोन के लिए भी होगी फायदेमंद

1/11/2016 4:04:52 PM

लास वेगास/जालंधर : कसरत करना सिर्फ सेहत के लिए ही अच्छा नहीं है अब कसरत करना आपके स्मार्टफोन की बैटरी के लिए भी लाभकारी होगा। इलिनोइस, ईवान्सटन की कम्पनी Ampy ने Ampy Move नामक बैटरी को पेश किया है जो शरीर में होने वाली हरकर से चार्ज होगी। शरीर में होने वाली छोटी से छोटी हरकत मूवमैंट से इसके अंदर लगी कॉयल ऊपर-नीचे होगी और Ampy Move चार्ज होगा।

1800  के अंत में निकोला टेस्ला द्वारा बिजली बनाने की इस प्रक्रिया का आविष्कार किया था। इस बैटरी को पहन कर एक घंटा जॉगिंग करने से यह एक घंटे तक अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। क्राऊंड फंडेड कम्पनी इसे 99 डाॅलर में बेच रही है। मार्केटिंग डायरेक्टर Ethan Krupp ने कहा कि नया प्रोडक्ट पतला और पावर एफिशिएंट है जो 15 मिनट कूदने पर आपके स्मार्टफोन की बैटरी को थोड़ा सा चार्ज कर देगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static