Hawking के मुताबिक स्पेस में घर बसाने में लगेंगे अभी 100 साल

1/24/2016 9:35:55 PM

जालंधर : आजकल कई प्राइवेट कंपनियां स्पेस में सैटालाइट भेज रही हैं, इस सपने के साथ कि स्पेस में किसी ओर ग्रह पर कालोनियें बना कर एक नए जीवन की शुरुआत हो सके लेकिन स्टीफन हाकिंस का मानना है कि हमें स्पेस में कालोनियें बनाने में कम से कम 100 साल का समय ओर लगेगा। स्टीफन ने कहा कि धरती अपने आखिरी दौर से गुजर रही है और अगर हम बचना चाहते हैं तो हमें स्पेस में कालोनियां बनानीं होंगी।

सवाल यह है कि हमें इतना समय क्यों लगेगा। हमने मार्स पर पानी ढूंढ लिया है, इसके साथ ही कामैटस पर जांच कर रहे हैं। ओर तो ओर जीवन की खोज के लिए सोलर व्यवस्था से बाहर आब्जरवेशनल सैटेलाइटों को भेज रहे हैं। अगर मार्स (मंगल ग्रह) की बात की जाए, जो कि हमारे लिए नए जीवन की शुरुआत के लिए सबसे नजदीकी ग्रह है, तो वह ग्रह रेडीएशन के साथ भरा हुआ है। तापमान बहुत कम है और मार्स पर लुजेंदर ओझा की तरफ से पानी की हुई खोज से हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह पानी जीवन का स्रोत हैं भी सकता है या नहीं। अगर तापमान कम ज्यादा करने के लिए मंगल पर न्यूक्लियर विस्फोट किया गया तो जो हाल इस समय धरती पर है, शायद इससे भयानक हाल मार्स पर होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static