इंटेल बना रही है अबतक का सबसे पावरफुल कोर प्रोसैसर

8/17/2016 2:36:15 PM

जालंधरः ग्राफिक्स प्रोसेसर के तौर पर जानी जाती कंपनी इंटेल अब नया 7वीं जनरेशन के कोर प्रोसेसर के साथ बड़ा सुधार करने जा रही है। इस नए कोर प्रोसेसर का कोड नेम केबी लेक है। कंपनी का कहना है कि "केबी लेक एक चिप है जो सकाई लेक में सफल है जिस के साथ यह 4के ग्राफिक्स प्रोसैसर फीचर के साथ लैस है। इंटेल के एक रिप्रज़ैंटेटिव का कहना है कि इस चिप के साथ पी.सी. पर प्रीमियम 4के कंटैंट को स्मूथली प्ले किया जा सकेगा, क्योंकि इस चिप में हार्डवेयर- ऐकसलेरेटिड 4के वीडियो डिकोडिंग शामिल है। 

 

हालाँकि केबी लेक के साथ ग्राफिक्स कंटैंट को स्मूथ बनाऐगी परन्तु आपको एक अलग ग्रैफिकस प्रोसेसर की ज़रूरत होगी जिस के साथ आप वर्चुअल रियलिटी हैड्डसैट और डिमाडिंग गेम्स का मज़ा ले सकेंगे। अलग -अलग कंपनियाँ अपने मुताबिक इस चिप को अपने -अपने डिवाइसिस में पेश करने का ऐलान कर रही हैं। इंटेल की तरफ से ब्रोडवैल और सकाईलेक के बाद यह तीसरा कोर चिप डिज़ाइन है जो 14nm प्रोसेसर पर आधारित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static