भारतीय आॅटोमेकर ने कैलिफोर्निया में लांच किया इलैक्ट्रिक स्कूटर

1/17/2016 4:14:05 PM

जालंधर : अमरीका में ग्रीन टैक्नोलाॅजी टू-व्हीलर बाजार में अपने लिए जगह बनाने के लिए भारतीय आॅटो मेकर महिंद्रा ने कैलिफोर्निया के लिए पूर्ण रूप से इलैक्ट्रिक स्कूटर ''GenZe'' को लांच किया है।

महिंद्रा GenZe 2.0 पहला स्कूटर है जो पूरी तरह से इलैक्ट्रिक है जिसकी इंजीनियरिंग और असैंबलिंग एन आर्बर, मिशिगन में की गई है। शहरी क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों जैसे पार्किंग, भीड़ और प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए बनाए गए इस इलैक्टिक स्कूटर को हाल ही में ऑकलैंड में कैलिफोर्निया के मेयर Libby Schaaf और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की उपस्थिति में लांच किया गया था।

महिंद्रा GenZe2.0 में रिमूवेबल लिथियम-आॅयन बैटरी दी गई है जिसे किसी भी स्टैंडर्ड इलैक्ट्रिक स्विच से चार्ज किया जा सकता है। स्मार्ट, उपयोगी डिजाइन वाले इस स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस दी गई है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static