हुंडई ने पेश की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन वाली SUV क्रेटा

4/26/2016 3:10:39 PM

जालंधर: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला संस्करण पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 12.87 लाख रुपए है। कंपनी ने इससे पहले 14.5 लाख रपए में के्रटा का डीजल माडल पेश किया था और पिछले आठ महीनों में इसकी करीब एक लाख बुकिंग हो चुकी है।  
 
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रेटा में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का नया माडल पेश करने से हुंडई की ग्राहकों की आकांक्षा के मुताबिक उत्पाद मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।’’  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static